[post-views]

बदहाल मार्ग पर बाइक चालक गिरने पर सोसाइटी के लोगों ने किया प्रदर्शन

62

मानेसर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आज न्यू गुरुग्राम की ओरिस सोसायटी सेक्टर 85 में बाइक चालक बदहाल टूटे हुए जलभराव रास्ते में गिरने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंचा जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। ओरिस सोसाइटी के सामने पीडब्ल्यूडी रोड पर पिछले 3 साल से गंदे पानी के जलभराव और अतिक्रमण से सोसाइटी में रहने वाले 2 हजार लोग और वहां से निकलने वाले आसपास के गांवों के 5 हजार से ज्यादा लोगों को जीना बेहाल हो चूका है। यहाँ से निकलने वालों लोगों को हर रोज भारी परेशानी होती है।

  समाजसेवी रवि कुमार की अगुवाई में ओरिस सोसाइटी और गांव सिकंदरपुर बढ़ा के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और बताया कि सीएम विंडो से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, विधायक व अन्य को इस समस्या से पिछले 2 साल से अवगत करा रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। प्रशासन व विधायक से झूठे आश्वासन के अलावा लोगों को कुछ नहीं मिला। प्रदर्शन के बाद सोसायटी वासियों ने रवि कुमार की अगुवाई में निगम कमिश्नर मनीष शर्मा को ज्ञापन दिया और बताया कि अगले 15 दिन में अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो लगातार प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएम विंडो पर लगाई गई शिकायत को भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने गलत ए.टी.आर. फाइल कर, झूठी रिपोर्ट बना शिकायत को बंद कर दिया। इस विषय में भी वह मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे और ऐसे अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग करेंगे।

इस मौके पर एस.एल. सिंगला अध्यक्ष सीनियर सिटीजन फेडरेशन वाटिका, अमन कुमार सदस्य एफसीसीआई, डी.एस. नरवाल अध्यक्ष सीनियर सिटीजन ओरिस, नरेश ढांडा आरडब्ल्यूए सचिव के साथ विभिन्न लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

Comments are closed.