[post-views]

बद्रीनाथ ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लिया

131

चेन्नई : क्रिकेटर सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने खेल के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। तमिलनाडु के मध्यक्रम के बल्लेबाज बद्रीनाथ ने भारत की तरफ से दो टेस्ट, सात एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं। अभी यह मेरी प्राथमिकता है. यह फैसला लेने में परिवार की अहम भूमिका अहम रही।

’ बद्रीनाथ पिछले 2 साल से क्रिकेट से दूर थे जिसकी वजह से भी उन्होंने अंत में ये फैसला लिया। उन्होंने अपने करियर के इस बड़े फैसले को अपने जन्मदिन के दिन लिया है। बद्रीनाथ ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 145 मैचों में 54.49 की औसत से 10,245 रन बनाये जिसमें 32 शतक भी शामिल हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक समेत 63 रन बनाए।

इसके अलावा एकदिवसीय में उनके नाम 79 रन रहे। भले ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर ये बल्लेबाज़ अपने बल्ले की छाप नहीं छोड़ सका हो लेकिन टी20 क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 142 मैच खेले जिसमें उन्होंने 28.75 के औसत से 2300 रन बनाए।

Comments are closed.