[post-views]

बादशाहपुर में कैप्टन अजय यादव का भव्य स्वागत, मिला समर्थन

76

गुड़गांव (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े कस्बे बादशाहपुर की यादव धर्मशाला में कांग्रेस युवा नेता वर्धन यादव ने मंगलवार को देर शाम कांग्रेस प्रत्याक्षी कैप्टन अजय के समर्थन में सभा आयोजित की। जहां भारी संख्या में 36 बिरादरी के लोग उपस्थित रही। बादशाहपुर यादव धर्मशाला में पहुँचने पर कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोगों को इंसाफ दिलाने वाले राव इंद्रजीत सिंह ने खुद यहाँ के लोगों के साथ भेदभाव किया है। हर बार सभी मुख्यमंत्रीयों से झगड़ा कर लेते है। जब क्षेत्र के लोग अपने कार्य के लिए जाते है तो यह कह कर पल्ला झाड़ लेते है कि उनकी सरकार में चलती नही जबकि अपने स्वार्थ के हिसाब कार्य कराने हो तो उनकी सरकार में पूरी चलने लगती है।
कार्यक्रम के आयोजक वर्धन यादव ने बोलते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कैप्टन अजय यादव जेसे चेहरे की जरूरत है। जोकि लोगों के बिच रहकर उनकी समस्याओं को सुनने का कार्य करते है और लोगों के सुख दुःख में शामिल रहते है, ऐसे प्रत्याक्षी को अब जनता बिलकुल कबूल नही करेगी, जोकि चुनाव के वक्त वोट मांगने तो आते है लेकिन उसके बाद दिखाई नही देते। इस मौके पर पूर्व मत्री राव धर्मपाल, प्रदीप जैलदार, जगजीत यादव, रोहताश बेदी, राजेश यादव, वर्धन यादव, नरेश सैनी सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.