[post-views]

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के विकास में राव नरबीर का भारी योगदान : राकेश यादव

44
भाजपा नेता राकेश यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के समर्थन में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क जारी रखा है। बुधवार को लोगों से बातचीत करते हुए राकेश यादव ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कराने का काम किया है। उन्होंने जितना विकास शहरी इलाकों में कराया उतने ही विकास के तोहफे ग्रामीण इलाकों को भी दिए। उनके प्रयास से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भी विकास की रोशनी पहुंच पाई। वहीं राव नरबीर सिंह के प्रयास से गुरुग्राम में निर्मित कराए गए ग्राम सचिवालयों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को काफी सुविधा प्राप्त हो रही है। सचिवालयों में ग्रामीण इलाकों से संबंधित तमाम अधिकारी बैठ रहे हैं और नागरिकों की हर समस्या का समाधान गांव स्तर पर ही हो रहा है।  गांव के लोगों को अपने आवश्यक कार्यों के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ रहा है। राकेश यादव ने कहा कि इसके साथ राव नरबीर सिंह के प्रयास से ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक भवनों का निर्माण हुआ है। चौपाल और अंबेडकर भवन बनवाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों को अपग्रेड करने के साथ जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मत कराई गई है।  वहीं राम नरवीर सिंह के प्रयास से नए विद्यालय भी खोले गए हैं। राकेश यादव ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से निवेदन किया कि अधिकाधिक संख्या में भाजपा और राव नरबीर सिंह के समर्थन में वोट देकर प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाने पर मुहर लगाएं।
फोटो: राकेश यादव

Comments are closed.