[post-views]

बादशाहपुर क्षेत्र के जमीनी मुद्दे उठाना पहली प्राथमिकता : वर्धन

39

बादशाहपुर, 5 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक चुके वर्धन यादव ने साफ़ कर दिया है कि वह इस क्षेत्र से जुड़े सभी जमीनी मुद्दों को पहली प्राथमिकता पर उठाते रहेगें। वही लोगों को उनके हक दिलाने के लिए सरकार व् प्रशासन के समक्ष अपने क्षेत्र की आवाज को उठाने का कार्य करेगें। बादशाहपुर से कांग्रेस पार्टी के युवा उम्मीदवार वर्धन यादव ने जनसंपर्क अभियान अंतर्गत बादशाहपुर के गांव दर्जनों गाँव में वर्धन का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। युवाओं में प्रसिद्ध वर्धन यादव बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के दमदार चेहरे में से एक हैं। युवाओं के अनुसार वर्धन क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं चाहे युवाओं को रोजगार दिलाने की मुहीम हो या बादशाहपुर में अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाने की बात वर्धन हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वालों में से एक है। वर्धन ने गांव में युवाओं की शिकायतों को सुना और राजनीतिक एवं सामाजिक विषयों पर विचार विमर्श किए, जहां युवाओं ने युवा नेता को गांव की परेशानियों से अवगत कराया। युवाओं की माने तो बादशाहपुर इन दिनों अव्यवस्थाओं की मार झेल रहा है, चाहे पीने की पानी की समस्या हो या बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की बादशापुर की जनता इस बार समाधान के लिए वोट देगी जिसके लिए युवाओं के अनुसार वर्धन यादव एक बेहतर विकल्प हैं। इन दिनों वर्धन यादव जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत विदानसभा के दौरे कर रहें हैं, इस अवसर पर वर्धन के साथ बादशाहपुर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
फोटो : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों से बातचीत करते हुए वर्धन

Comments are closed.