[post-views]

बादशाहपुर से दर्जनों बाइकों के साथ हुंकार रेली में रवाना हुए भाजपा कार्यकर्ता

82

गुडग़ांव : जींद में हुंकार युवा रैली के लिए बादशाहपुर में सेकड़ों बाइक सवार कार्यकर्ताओं को मुकेश जैलदार बादशाहपुर ने खुद बाइक पर सवार होकर जींद के लिए रवानगी की। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर किया रैली में जाने वाले कार्यकर्ताओं को रवाना किया। वहीं मुकेश जैलदार ने कहा कि इस रैली में मोटरसाइकिल से ज्यादा प्रदुषण नही होगा, क्योकि इससे पहले बहुत सारी बाइक यहां चल रही है। मुकेश जैलदार ने फोन पर बातचीत के दौरान जींद रेली के बारे में बोलते हुए कहा कि रेली पूरी तरह से सफल रही। वही सभी भाजपा कार्यकर्ता बादशाहपुर से जींद रेली के लिए रवाना हुए थे, जोकि रेली में पहुंच कर कामयाब बनाने में सफल हुए है। सुबह करीब 6 बजे से ही सोहना रोड से कार्यकर्ता जींद रेली के लिए रवाना होने लगे थी। जिसके बाद एक के बाद एक बाइकों काफिला बादशाहपुर से होकर जींद के लिए सोहना रोड से काफी वक्त तक गुजरता रहा।

Comments are closed.