बादशाहपुर, 30 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से लगातार संपर्क स्थापित कर रहे हैं| लोगों से बातचीत के दौरान भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को रखते हुए राव अभय सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में देश का सर्वाधिक विकास हुआ है| भाजपा सरकार ने काफी संख्या में नए विकास कार्यो को कराने के साथ पिछली सरकारों में वर्षों से लंबित पड़े विकास कार्यों को भी कराने का काम किया है| राव अभय ने नागरिकों से कहा कि मैं लंबे अर्से से सक्रिय रुप से समर्पित होकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की बात उठाता रहा हूं| पिछली सरकारों में जनता की मांगों पर ध्यान न दिए जाने को लेकर काम लंबित रहे लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र मैं कई इतिहासिक विकास कार्यों को कराया गया और अभी भी सिलसिला जारी है| उन्होंने कहा कि कुंडली-मानेसर- पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा कराने के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे के अधूरे कार्य को पूरा कराने का रास्ता साफ करना भाजपा सरकार के ऐतिहासिक कार्य हैं| उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे के चौकों पर फ्लाईओवर व अंडरपास के निर्माण के बाद एक्सप्रेस-वे को जाम से पूरी तरह से मुक्ति मिली है और इसका लाभ बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को भी मिल रहा है| राव अभय सिंह ने कहा कि इन विकास कार्यों की मांग हमने बहुत पहले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष रखा था| उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन पूर्व की सरकार में काम लंबित रहा| भाजपा की सरकार आने के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से यह तमाम ऐतिहासिक विकास कार्य हो सके| उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश और प्रदेश का विकास होने के साथ राष्ट्र की सुरक्षा भी कड़े प्रहरी की तरह हो रही है| यही कारण है कि भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास पूरी तरह से मजबूत है|
फोटो: राव अभय सिंह
Comments are closed.