[post-views]

बादशाहपुर विधानसभा के रण में टिकट की दौड़ में उतरे पूर्व मंत्री सहित नए उम्मीदवार

2,484

बादशाहपुर, 10 दिसम्बर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा सीट पर चुनावी दंगल शुरू होता अब धीरे-धीरे दिखाई पड़ने लगा है, बादशाहपुर विधानसभा सीट से वर्तमान में निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद है, विधानसभा चुनाव के महज अब एक साल से भी काफी कम वक्त बचा है, तो वही लोकसभा चुनाव के साथ भी हरियाणा विधानसभा के चुनाव कराने की चर्चाये राजनीतक पंडितों द्वारा क्षेत्र में की जा रही है। जिसको देखते हुए विधानसभा में दम अजमाने वाले नेता भी अपनी अपनी विधान सभाओं में सक्रिय नजर आ रहे है। पूर्व में मंत्री रहे बादशाहपुर के पूर्व विधायक राव नरबीर ने भी क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान शुरू करके अपनी विधानसभा की राजनीती शुरू कर दी है। वही कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी जोर अजमाना शुरू कर दिया है। चुनाव की घोषणा और सभी पार्टियों द्वारा उम्मीदवार का चयन तो अभी भविष्य के गर्भ में है, और पार्टी किस पर अपना दाव खेलती है, इसका फेसला भविष्य तय करेगा, लेकिन नेता अपने अपने स्तर पर पार्टी में अपनी अपनी टिकट की दावेदारी मजबूती से पेश करते हुए दिख रह है। इस राजनितिक युद्ध में कौन किस पर भारी पड़ेगा और कौन पार्टी से बगावत करेगा तथा कौन त्याग कर समर्थन करेगा इसके लिए कई तरह के कयास अभी से लगाये जा रहे है। इस बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है।

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की तरफ से ही इस बार विधानसभा टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी देखि जाए तो पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, सीएम के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव, पूर्व प्रत्याशी रहे मनीष यादव, भाजपा चरखी दादरी के प्रभारी कमल यादव तथा राव इंद्रजीत के खेमे के कई लोग बादशाहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का सपना संजो रहे है। जिसके लिए होडिंग-बैनर, सोशल मीडिया विज्ञापन, अख़बारों तथा अन्य प्रचार के माध्यम से नए टिकार्थियों ने अपनी-अपनी दावेदारी पर जोर देना शुरू कर दिया है। बादशाहपुर विधानसभा सीट पर पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है यह तो समय बताएगें लेकिन इस बार यादवों का गढ़ माने जाने वाली बादशाहपुर विधानसभा सीट पर दोनों ही पार्टी सभी तरह के समीकरण बैठाकर अपना-अपना उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में उतारेगी।

वही कांग्रेस पार्टी भी इस बार अपना उम्मीदवार सोच समझकर सभी समीकरणों को बैठाकर ही चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार को उतारने वाली है, इस बार विधायक चुनाव लड़ने की रेस में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे वीरेंद्र यादव उर्फ़ बिल्लू, युवा राष्ट्रीय सचिव वर्धन यादव, पूर्व प्रत्याशी रहे राव कमलवीर की दावेदारी देखि जा रही है। वही निर्दलीय के तौर पर राकेश दौलताबाद तथा बीरू सरपंच को आम आदमी पार्टी या फिर निर्दलीय के रूप में देखा जा सकता है।

बादशाहपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस तथा निर्दलीय तथा अन्य पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है, हलाकि पार्टी का फार्मूला साफ़ है कि पार्टी सर्वे तथा संगठन पदाधिकारियों तथा क्षेत्र के लोगों की राय पर ही वह अपनी अपनी तरफ से अपने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। क्षेत्र में कौन मजबूत है इसके लिए अख़बार के माध्यम पत्रकार अजय राठौर द्वारा लोगों की राय सामने लाई जाती रहेगी।

फोटो : राव नरबीर सिंह, जवाहर यादव, मनीष यादव, कमल यादव (भाजपा)

फोटो : वीरेंद्र यादव उर्फ़ बिल्लू, वर्धन यादव, राव कमलवीर (कांग्रेस)

फोटो : राकेश दौलताबाद (निर्दलीय), बीरू सरपंच

Comments are closed.