[post-views]

बादशाहपुर क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया भाजपा का स्थापना दिवस

3,311

बादशाहपुर, 6 अप्रैल (अजय) : दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय पार्टी भारतीय जनता पार्टी के 43 वे स्थापना दिवस के पावन पुण्य अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनकड़ के आदेशाअनुसार एवं जिला अध्यक्ष विरेंद्र यादव के दिशा निर्देशन में बुथ नंबर 401, बादशाहपुर में पार्टी का झंडा फहराया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम के जिला महामंत्री मुकेश जैलदार, सोहना के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, मंडल अध्यक्ष मनोज तंवर, जयपाल राघव, सुरेंद्र तवर ओमवीर तवर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुकेश जैलदार ने बताया कि भाजपा सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि देश समाज और मानवता के प्रति अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित करने वाली उन करोड़ों कार्यकर्ताओं का एक परिवार है। जिनके लिए राष्ट्र प्रथम और व्यक्ति सबसे बाद में आता है। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल की तारीख भारतीय राजनीति का एक बहुत ही महत्वपूर्ण तारीख है। आज से 43 साल पहले 6 अप्रैल 1980 को जब भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ तो, किसी ने सोचा भी नहीं था कि 1985 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो सीट जीतने वाली पार्टी अगले कुछ सालों में ही भारतीय राजनीति का दशा, दिशा, सोच और चरित्र बदल देगी।

Comments are closed.