[post-views]

बादशाहपुर क्षेत्र के युवाओं की पहली पसंद बने राकेश दोल्ताबाद

120

बादशाहपुर, 2 जुलाई (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनाव लड़ चुके युवा दिलों की धड्कन राकेश दोल्ताबाद बादशाहपुर क्षेत्र के युवाओं की पहली पसंद बन गये है उक्त दावा परिवर्तन संघ के कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं ने बोलते हुए किया उन्होंने कहा कि राकेश दोल्ताबाद इस क्षेत्र के ही नही अपितु राष्टीय स्तर पर युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है जिन्होंने अपने दम पर अपना छोटा सा व्यापार शुरू करके नौकरियां देने का सफर युवाओं के लिए देखा और उसे पूरा किया जोकि युवाओं की पहली पसंद है आज देश के अलग अलग कौनों में राकेश दोल्ताबाद ने व्यापार के माध्यम युवाओं को नौकरी तथा रोजगार दिलाने का कार्य किया है जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते है और वही युवाओं की पहली पसंद है

Comments are closed.