[post-views]

बादशाहपुर विस क्षेत्र के रुके विकास कार्यों को कराया जाएगा पूरा : राव नरबीर

3,861

बादशाहपुर, 12 अगस्त (अजय) : पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राव नरबीर सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी दिन-रात एक कर नई-नई योजनाएं क्रियान्वित कर आमजन को भारी राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। पिछले पांच सालों के दौरान बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रुके हुए कार्यों को पूरा कराने के साथ-साथ इलाके के विकास को नई दिशा देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि वे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडक़र क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करेंगे। पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह रविवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के तहत वाटिका सेक्टर-82 में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सोसायटी निवासियों ने उनका फूलमालाओं, पगड़ी व स्मृति चिह्न के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में मौजूद महिलाओं ने भी राव नरबीर सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में आगे बढक़र मदद करने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि 2014 से पहले गुरुग्राम जिले के साथ-साथ बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ था। राव नरबीर सिंह के इस क्षेत्र से विधायक व उसके बाद मंत्री बनते के साथ ही इलाके की काया पलटना शुरु हो गई। उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक का कार्यकाल बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वर्णिमकाल रहा, तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान विकास के मामले में पुन: पिछड़ गया, लेकिन इस बार हम सभी को एकजुट होकर राव नरबीर सिंह के हाथ मजबूत करने हैं, ताकि इस क्षेत्र का रुका हुआ विकास पुन: पटरी पर लौट सके।
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि उनके कार्यकर्ता तथा समर्थन ही उनकी असल ताकत है। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा गांव या क्षेत्र नहीं है, जहां उनके समर्थकों की बड़ी फौज न हो। इतना समर्थ व सहयोग केवल विकास के बूते ही एकत्रित कर पाए हैं। जैसे-जैसे विकास की गति बढ़ती चली गई, उसी प्रकार उनके साथ जुडऩे वाले समर्थकों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता चला गया और आज वह समय आ चुका है कि राव नरबीर सिंह जहां भी जाते हैं, समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भीड़ पहले ही वहां पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता व समर्थक ही उनकी असल पूंजी तथा कमाई है। राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानकर वे आज तक निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते आ रहे हैं तथा आने वाले समय में भी वे क्षेत्र का विकास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस मौके पर संजीत सिंह यादव, अन्नू यादव, सुयश गुप्ता, संतोष राय, नितिन यादव, पंकज जोशी, सुषमा त्यागी, आशीष, विमल, सुभाष सिंहल, सत्यवीर यादव, देवेंद्र मलिक, जीडी शर्मा, जेपी शर्मा, पीके गोयल, राजपाल यादव, सतबीर सिंह, विजेंद्र सिंह, अतर सिंह, सुरेंद्र दहिया, सतवीर डागर, आरआर यादव, कैप्टन दलीप सिंह, बीएल यादव, ईशान सिह, सीबी मित्तल, अजय जैन, सुशील अग्रवाल, जगदीश लाल चौपड़ा, केएल मल्होत्रा, सुषमा त्यागी, नितिन यादव, आशीष, पंकज जोशी,अतुल, पवन, युवा मोर्चा के  अतुल, शलभ, आदित्य, राहुल चितकारा, धीरज कपूर, शैलेंद्र विवेक सिंह, हरीश यादव, अमित ढांडा, राजेंद्र यादव, संतोष राय, महिला मोर्चा की राजबाला, सविता भाटोटिया, हेमलता, अनीता यादव, प्राची यादव, पूनम यादव, रुचिका यादव, रितु यादव, मधु, संतोष समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.