बादशाहपुर, 1 अगस्त (अजय) : हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा के प्रमुख नेताओं ने चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है। भाजपा नेता राव नरबीर, मनीष यादव, कमल यादव, बेगराज यादव और प्रो. हंसराज यादव ने दावा किया है कि भाजपा बादशाहपुर से रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के कामकाज से खुश है और इस बार भी उन्हें भारी मतों से विजय दिलाएगी। स्व. विधायक राकेश दौलताबाद की पत्नी कुमुदनी राकेश दौलताबाद ने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें जीताकर राकेश का सपना पूरा करेगी। उन्होंने दावा किया कि जनता फिर से उन्हें आशीर्वाद देगी और इस बार भी उन्हें विधायक बनाएगी। सामाजिक न्याय संगठन के अध्यक्ष बीरू ने भी समर्थन जताते हुए कहा कि जनता ने उन्हें अभी से विधायक मान लिया है और उन्हें चुनाव भी जिताएगी। दूसरी ओर कांग्रेस के नेता भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। कांग्रेस नेता वीरेंद्र यादव और वर्धन यादव का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर से कांग्रेस पार्टी जिसे भी टिकट देगी वह कांग्रेस निशान पर जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि भाजपा सरकार से जनता नाखुश है और इस बार बदलाव की लहर चल रही है। दोनों पार्टियों के नेताओं व निर्दलियों के दावे और जनता के रुझान को देखते हुए, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव रोचक और रोमांचक होने की संभावना है। मतदाताओं की उम्मीदें और नेताओं के दावे इस चुनाव को और भी दिलचस्प बना रहे हैं।
Comments are closed.