[post-views]

बादशाहपुर विधानसभा आदर्श क्षेत्र के रूप में करेगें स्थापित : प्रो.हंसराज

1,578

गुरुग्राम, 27 जुलाई (ब्यूरो) : भाजपा पार्टी के एक कर्मठ और ईमानदार नेता प्रो. हंसराज यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। वे राव इंद्रजीत के बेहद विश्वास पात्र माने जाते हैं और उनके आशीर्वाद से चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। प्रो. हंसराज यादव ने कहा मैं पार्टी और राव इंद्रजीत के विश्वास के लिए आभारी हूँ। मैं चुनाव में अपनी पूरी शक्ति के साथ उतरूंगा और अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। कहा जा रहा है कि राव इंद्रजीत के समर्थन से हंसराज यादव चुनावी मैदान में उतरकर चुनावी तैयारी में लगे है। प्रो. हंसराज यादव लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे और उनके समाधान भी करा रहे है। स्थानीय निवासियों ने प्रो. हंसराज यादव के नेतृत्व में विश्वास जताया है और उम्मीद है कि वे अपने कार्यों से क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रो. हंसराज यादव के नेतृत्व में हमें बेहतर भविष्य की उम्मीद है। प्रो. हंसराज यादव ने सभी से भाजपा के मिशन और विजन को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की अपील की है। उन्होंने कहा हम सभी को मिलकर क्षेत्र का विकास करना है और इसे एक आदर्श क्षेत्र के रूप में स्थापित करना है। उनके इस कदम से भाजपा समर्थकों में उत्साह और उम्मीद की नई लहर दौड़ गई है। प्रो. हंसराज यादव ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है और चुनावी मैदान में जीत हासिल करने के लिए तैयार हैं।

Comments are closed.