[post-views]

बादशाहपुर ऑटो यूनियन ने शहीद जवानों की शहादत पर निकाला कैंडल मार्च

58

बादशाहपुर, 17 (अजय) : रविवार की सुबह बादशाहपुर ऑटो यूनियन के सैकडों सदस्यों ने सडक़ पर प्रदर्शन किया और शाम को कैंडल मार्च निकाल कर शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने की कड़े शब्दों में मांग की है। यूनियन के सकड़ों सदस्यों ने एक सुर में कहा कि जब तक सभी फौजी भाईयोंं की शहादत का बदला नहीं लिया जायेगा, तब तक हमारे सीनों में लगी आग सुलगती रहेगी। अपना दुख व्यक्त करते हुए रविवार को राजीव चौक गुरूग्राम से लेकर भोंडसी तक करीब एक हजार ऑटो चालकों ने ऑटो न चलाकर अपना दुख दर्ज कराया। सुबह के समय यूनियन के सैकडों सदस्य यादव धर्मशाला के पास एकत्र होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद व शहीद भाईयों पर किये गये कायरतापूर्ण हमले का बदला लेने के नारों से आसमान गूंज उठा। यूनियन के सदस्यों ने मंाग की है कि वो हमारे फौजियों भाईयों पर अचानक कायरों की तरह हमला करने वालों के खिलाफ जितना जल्दी हो सके उन्हें तलाश करके बदला लिया जाये और इन मानवता के दुश्मनों के खिलाफ बार -बार सर्जीकल स्ट्राई होती रहनी चाहिये।

फोटो : ऑटो यूनियन के लोगों द्वारा मार्च निकालते हुऐ।

Comments are closed.