[post-views]

बादशाहपुर भाजपा चुनावी कार्यालय की बागडोर सम्भाल रहे प्रवीन त्यागी

43

गुरुग्राम (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में भाजपा पार्टी के चुनावी कार्यालय की बागड़ोर सम्भाल रहे प्रवीण त्यागी ने कार्यालय पर उपस्थित लोगों के बातचीत करते हुए कहा कि राजा राव इन्द्रजीत के वर्चस्व को विरोधी दलों के नेता पता नही रहे इसलिए वह राव इन्द्रजीत की बढ़ती लोकप्रियता तथा भाजपा के बढ़ते जनाधार से तिलमिला रहे है भाजपा के बादशाहपुर चुनावी कार्यालय पर लोगों का ताँता हर वक्त लगा रहता है उक्त जानकारी देते हुए प्रवीण त्यागी ने बताया कि जब जब वह क्षेत्र में लोगों से वोटों की अपील करने पहुँचते है तो लोगों की जबान पर नरेद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने तथा राव इन्द्रजीत को सांसद बनाने के अलावा कोई दूसरी बात सामने निकल कर नहीं आती जिससे भारतीय जनता पार्टी में लोगों की आस्था दिन प्रति दिन और बढ़ रही है उन्होंने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा ऐसा क्षेत्र होगा जहां भाजपा प्रचण्ड मतों से जीत हासिल करेगी त्यागी ने बताया कि लोगों को बरगलाने के लिए तरह तरहे के हथकंडे अपनाए जा रहे है लेकिन लोगों ने साफ कर दिया है कि किसी भी सुरत में वोट किसी अन्य दल को नही जाएगी बल्कि भाजपा को जायेगी

Comments are closed.