[post-views]

बादशाहपुर चिनार गार्डन के समीप धूमधाम से किया ध्वजारोहण

58

गुडग़ांव, 16 अगस्त (अजय) : 71वें स्वतंत्रता दिवस पर हर वर्ष तरह इस वर्ष भी चिनार गार्डन के समीप बादशाहपुर कस्बे के लोग एवं भाजपा नेताओं द्वारा ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया गया। इस मौके पर केशुराम यादव ने झंडा फहराते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी। उन्होंने कहा कि देश हर वर्ष ध्वजारोहण कर आजादी हमें किस तरह मिली और कितने लोगों ने खुद की बलिदानी देते हुए हमे आजाद कराया उसी याद को हमेशा अपने दिनों में ताजा बनाये रखने के लिए हमेशा 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान इस मौके पर भाजपा युवा नेता मुकेश जैलदार, अजय यादव मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा बादशाहपुर, दीपक यादव मंडल उपाध्यक्ष, करमचंद यादव, दिनेश यादव सन स्टील, नौसाद, राजेन्द्र यादव, फौजी चमनलाल, पुष्पेन्द्र, ओमप्रकाश, कृष्ण बलकिशन, विकास आदि मोजूद रहे।

Comments are closed.