[post-views]

बादशाहपुर ड्रेन की सफाई को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त : प्रो. हंशराज

97

PBK News, 01 जुलाई (ब्यूरो) : महाजाम के बाद से लगातार इस बार भी बरसात से पहले सीवरेज समस्यां तथा ट्रेफिक जाम की समस्यां को लेकर लोग चिंतित है लेकिन प्रशासन तथा सरकार के नुमाइंदे इसको लेकर गम्भीर नजर आ रहे है उक्त बातें प्रो.हंशराज यादव ने बोलते हुए कही

प्रो. हंशराज यादव ने बोलते हुए कहा कि बादशाहपुर ड्रेन की सफाई व्यवस्था को लेकर उनकी तरफ से काफी बातें प्रशासनिक अधिकारीयों से हुई है जिसको लेकर जिला प्रशासन के लोग काफी सख्त है उन्होंने बताया कि कुछ लोगों से उन्हें शिकायत मिली है कि बरसात से पहले बादशाहपुर ड्रेन की सफाई की बातें की जा रही थी लेकिन अभी तक सफाई नही हो सकी है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में बादशाहपुर ड्रेन का पानी ओवरफ्लो होकर सोहना रोड सहित आस-पास के गाँव में घुसेगा जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है

लोगों का कहना है कि अगर तेज हुई तो बरसात का पानी सीवरेज जाम होने की वजह से पानी लोगों के घरों में घुसेगा। जिस पर प्रशासन को ध्यान देते हुए लोगों को पहले ही उचित व्यवस्था करनी चाहिए।

कुछ ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया है कि नगर निगम व हुडा के अधिकारी भले ही नालों की सफाई कराने के दावे कर रहे हैं पर जमीन पर सफाई नजर नही आती है। शहर के सभी प्रमुख नाले गंदगी से भरे पड़े हैं। सेक्टर व कॉलोनी की ड्रेनेज लाइन में भी कूड़ा जमा है। यदि बरसात तेज हुई तो लोगों के घरों में पानी घुसेगा।

प्रो. हंशराज ने कहा कि जल्द से जल्द सभी नाले तथा बादशाहपुर ड्रेन की सफाई के लिए अधिकारीयों से बात करके और उचित कदम उठाये जायेगें

Comments are closed.