[post-views]

बादशाहपुर ड्रेन की सफाई के लिए प्रशासन उठाये उचित कदम : गजराज दायमा

42

PBK News, 01 जुलाई (ब्यूरो) :  बरसात से पहले बादशाहपुर ड्रेन की सफाई की बातें की जा रही थी लेकिन अभी तक सफाई नही हो सकी है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में बादशाहपुर ड्रेन का पानी ओवरफ्लो होकर सोहना रोड सहित आस-पास के गाँव में घुसेगा जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए गजराज ने ड्रेन का जायजा लेते हुए कहा कि बरसात की रफ्तार अगर तेज हुई तो बरसात का पानी सीवरेज जाम होने की वजह से पानी लोगों के घरों में घुसेगा। जिस पर प्रशासन को ध्यान देते हुए लोगों को पहले ही उचित व्यवस्था करनी चाहिए।

गजराज ने कहा कि नगर निगम व हुडा के अधिकारी भले ही नालों की सफाई कराने के दावे कर रहे हैं पर जमीन पर सफाई नजर नही आती है। शहर के सभी प्रमुख नाले गंदगी से भरे पड़े हैं। सेक्टर व कॉलोनी की ड्रेनेज लाइन में भी कूड़ा जमा है। यदि बरसात तेज हुई तो लोगों के घरों में पानी घुसेगा। पिछले दिनों मात्र 35 एमएम हुई बरसात ने नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी थी।

सेक्टर 56, मार्ग के साथ लगते गाँव में सोसाइटियों की सडक़ों से सटी नालियों में अभी भी गाद जमी हुई है जिसके चलते पानी की निकासी नहीं हुई और जगह-जगह जलभराव हुआ। दायमा ने कहा कि पिछले दो दशक से शहर की काफी सडक़ों की मरम्मत नहीं हुई, जिसके चलते सडक़े पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

Comments are closed.