[post-views]

बादशाहपुर ड्रेन में वेस्ट एवं सीवरेज कनेक्शन पर गम्भीर नही विभाग !

45

बादशाहपुर, 6 जुलाई (अजय) : बादशाहपुर ड्रेन पर भले ही करोड़ों खर्च के दावे किये जा रहे हो, लेकिन इसी ड्रेन के रखरखाव तथा ड्रेन के पानी में वेस्ट तथा अवेध सीवरेज कनेक्शन होने से जल प्रदुषण बड़े स्तर पर बढ़ रहा है। जिस पर प्रदुषण कंट्रोल ब्रोड एवं सम्बधित विभाग के अधिकारी कोई भी एक्शन लेते हुए नही दिखाई दे रहे है। अधिकारीयों द्वारा तर्क देते हुए एक दुसरे विभागों की जिम्मेदारी बताते हुए खुद का पल्ला झाड़ लेते है। ऐसे में समाजिक संस्थाओ द्वारा इन दिनों वायु प्रदुषण तथा जल प्रदुषण को लेकर बड़े स्तर पर इस मसले को उठाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि बादशाहपुर ड्रेन तथा अन्य जगह बनाये गये बरसाती नालों में लोगों ने अवेध रूप से सीवरेज कनेक्शन करके अपना मल बहा रहे है, यही मल जल प्रदुषण का बड़ा कारण बन रहा है।

लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि बादशाहपुर से नजफ़गढ़ ड्रेन के रास्ते कई कालोनियों की नाला ड्रेन में कैसे व कब से डाला जा रहा है, प्रशासन को कोई खबर नहीं। इसी तरह से जगह जगह नाला तैयार करके सीवर में डाला जा रहा है व प्रशासन को कई बार शिकायतों के इन कनेक्शनो को हटाया भी जाता है, लेकिन कुछ दिनों बार फिर से इन जगहों पर सीवरेज पानी ड्रेन में डालाना शुर कर दिया जाता है। जिस पर अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे और लापरवाही बरत रहे है। इसी तरह से खांडसा से आगे लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ उधोगों का वेस्ट भी इसी ड्रेन में डाला जाता है। जिस पर प्रशासन को संज्ञान लेते हुए चेकिंग अभियान चलाते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। अक्सर ड्रेन से सम्बधित विभागों के अधिकारीयों से जब भी बात की जाती है तो अधिकारी एक दुसरे के विभागों पर जिम्मेदारी डालते हुए खुद का पल्ला झाड़ते दिखते है। लोगों का कहना है कि प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी तथा अन्य सम्बधित विभाग के अधिकारी ज्यादातर समय मलाई काटने वाले कार्यो में अपना ज्यादा ध्यान देते है। जबकि ड्रेन में डाले जा रहे वेस्ट तथा सीवरेज पानी की तरफ खुद को अनजान बताते हुए शिकायत दिलाने की बातें कहते हुए खुद को कोई जानकारी का हवाला देते है। लाखों करोड़ों रूपये सेलरी लेने वाले प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड तथा अन्य विभाग के अधिकारीयों को पहले शिकायतों का इन्तजार है जिसके बाद वह कार्यवाही में उतरेगें।

अधिकारी वर्जन : इस सन्दर्भ में कुलदीप सिंह प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड गुडगांव क्षेत्रीय अधिकारी तथा शक्ति सिंह प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड मानेसर क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नही मिली है। इससे पहले ज्वाइंट चेकिंग अभियान चलाया था। जिसमे कार्यवाही की गई थी यदि कोई शिकायत इस तरह की है उन्हें दे उस पर कार्यवाही की जायेगी।

 

Comments are closed.