[post-views]

बादशाहपुर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निचे हुआ हादसा, युवक बुरी तरह से घायल

103

बादशाहपुर में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमे एक युवक बुरी तरह से घायल अवस्था में बेहोस गिरा हुआ था, इसकी कई वीडियों सोशल मीडिया बादशाहपुर के ग्रुप में वायरल हो रही थी, जिसमे बताया जा रहा था कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के उपर से अचानक गिरने की वजह से मजदूर को गम्भीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। हालाकि यह बात भी सच है कि बादशाहपुर में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण में सुरक्षा की दृष्टि से काफी लापरवाही सामने देखि जा रही है, जिसकी खबरे लगातार प्रकाशित की जा रही है। इस जगह पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस घटना की जब पड़ताल की गई तो ओरिएंटल कम्पनी के अधिकारीयों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी फोन नही उठाया। बाद में एन.एच.ए.आई. के अफसरों ने बताया की गई तो पता चला कि मजदूर फ्लाईओवर से गिरने की वजह से नही बल्कि ट्रक की टक्कर से घायल हुआ है। इस दुर्घटना की कोई शिकायत बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में भी नही दी गई, यदि हादसा ट्रक द्वारा हुआ है तो भी इसकी सूचना बादशाहपुर पुलिस में दी जानी चाहिए थी, जोकि नही दी गई। खबर लिखे जाने तक जब एस.एच.ओ. दिनकर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस तरह से किसी भी हादसे की उन्हें कोई जानकारी नही है। इस मामले को लेकर कोई शिकायत भी थाने में नही दी गई है। अभी तक इस बात की पुष्टि नही हो पाई कि घायल व्यक्ति ओरियंटल कम्पनी का कर्मचारी था या फिर कोई राहगीर था।

हादसे से मची अफरातफरी :

सोहना रोड कमलमेगा मार्ट के सामने जब यह हादसा हुआ तो अचानक अफरातफरी मच गई, हादसे के बाद घायल व्यक्ति की वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की जाने लगी, वीडियों में व्यक्ति का बुरी तरह पैर कटा हुआ साफ़ नजर आ रहा था, जिसमे वह बेहोसी की हालत में निचे जमीन पर पड़ा हुआ था। हादसे वाली जगह पर ट्रेफिक का बड़ा दबाव रहने लगा है जहां से कोई भी व्यक्ति पैदा इस रोड को पास नही कर सकता है, लोगों का कहना है कि यदि कोई जल्दबाजी में रोड पास करने की कोशिश भी करेगा तो उसके साथ वाहनों की टक्कर होना कोई बड़ी बात नही होगी।

अधिकारी वर्जन :

नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास मितल को जब वीडियों भेजकर सच जानना चाहा तो उन्होंने फ्लाईओवर से गिरने की बातों से इंकार करते हुए बताया कि यह हादसा एक ट्रक द्वारा टक्कर मारी गई है, जिसमे यह व्यक्ति घायल हुआ है।

Comments are closed.