[post-views]

बादशाहपुर चुनावी कार्यालय पर निगम पार्षदों व पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

1,698

बादशाहपुर, 11 मई (अजय) : बादशाहपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यालय में स्थानीय निगम पार्षदों और प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर हंसराज यादव ने की, जिन्होंने आने वाले चुनावी समय के लिए एक सटीक और सफल रणनीति पर मंथन करने का नेतृत्व किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा करना और उसे साकार करने के लिए एक ठोस योजना तैयार करना था। साथ ही, इसमें चुनावी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

  प्रो. हंसराज यादव ने बैठक में कहा हमें अपने मतदाताओं से जुड़ने और उनके विश्वास को जीतने के लिए एक व्यापक और सूक्ष्म रणनीति की आवश्यकता है। उन्होंने सभी निगम पार्षदों एवं अन्य पदाधिकारियों एवं नेताओं को एकजुट होकर कार्य करने और आगामी चुनाव में विजयी होने के लिए कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया। बैठक के दौरान विशेष ध्यान उन क्षेत्रों पर केंद्रित किया गया, जहां भाजपा पार्टी को और अपनी और मजबूत पकड़ बनानी है। बैठक में योजना बनाई गई कि कैसे पार्टी इन क्षेत्रों में अपनी पहुंच और उपस्थिति को और मजबूत कर सकती है। इस बैठक में उपस्थित सभी नेता और पार्षद एक मजबूत और संगठित चुनावी प्रणाली बनाने के प्रति आश्वस्त और समर्थन में नजर आए। इस बैठक को आने वाले चुनावों में बादशाहपुर क्षेत्र आस-पास के इलाके में पार्टी की सफलता का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। इस मौके पर प्रो.हंसराज यादव, अश्वनी शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, कुलदीप यादव, मुकेश जैलदार, गजराज तंवर, पूर्व मेयर विमल यादव, वीरेंद्र उर्फ़ ह्ब्लू, वीरेंद्र पार्षद, रविन्द्र पार्षद, राकेश पार्षद, सुनील गुर्जर सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

Comments are closed.