[post-views]

बादशाहपुर बिजली विभाग के रडार पर 6 हजार से ज्यादा उपभोक्ता !

55

140 के कटें कनेक्शन, 6437 पर जल्द गिरेगी गाज

14 करोड़ 65 लाख की रिकवरी की तैयारी में जुटा विभाग

बादशाहपुर, 13 दिसम्बर (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब डिवीजन के अंतर्गत विभाग की डिफाल्टरों के खिलाफ चल रही कनेक्शन कट अभियान ने उपभोक्ताओं के मथें पर पसीना ला दिया है। नवम्बर माह में बिजली निगम द्वारा 171 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटें थे जिन पर करीब 2 करोड़ 73 लाख रूपये का विभाग का बकाया चल रहा था। जिसके आलावा डिफाल्टरों में शामिल विभाग में से 969 उपभोक्ताओं से करीब 2 करोड़ 98 लाख रूपये की रिकवरी करते हुए खजाना भरने का कार्य किया है। विभाग की इस सख्ती के बाद बिजली उपभोक्ताओं द्वारा अब बिजली बिल भरने वालों की लाइने कार्यालय में देखि जा सकती है। वही दिसम्बर के शुरुआत से ही विभाग की कार्यवाही में अब तक 140 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके है जिन पर करीब 1 करोड़ 65 लाख रूपये की बकाया राशि चल रही है। वही इस माह में अब तक विभाग द्वारा 251 उपभोक्ताओं से करीब 1 करोड़ 64 लाख रूपये की रिकवरी अब तक की जा चुकी है। वही अब विभाग के रडार पर करीब 6 हजार 437 उपभोक्ता डिफाल्टर की क्षेणी में शामिल है, जिनसे करीब 14 करोड़ 65 लाख रूपये की रिकवरी के लिए बिजली कनेक्शन काटने का अभियान विभाग की तरफ से और तेज कर दिया है। विभाग ने साफ़ कर दिया है कि किसी भी रूप में डिफाल्टर उपभोक्ताओं को अपनी बकाया राशि भरनी होगी अन्यथा उनके कनेक्शन काटने का कार्य विभाग की तरफ से किया जाएगा।

अधिकारी वर्जन :

डिफाल्टर उपभोक्ताओं को काफी बार बकाया बिल भरने के लिए कर्मचारियों द्वारा हिदायतें दी गई है, जिसके बावजूद डिफाल्टर उपभोक्ता बिल नही भर रहे अब उनके कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है। यदि किसी का 2 माह पुराना बकाया बिल 50 हजार से ज्यादा का है तो वह 2 किस्तों में भी अपना बिल भर सकता है। यदि किसी को अपने बिजली बिल पर को संदेह है तो कार्यालय में मिलकर अपनी समस्यां दूर करा सकता है। यदि बकाया बिल नही भरा गया तो विभाग की तरफ से नियमनुसार कार्यवाही की जायेगी।

धर्मेन्द्र रूहिल, एस.डी.ओ. सब-डिविजन बादशाहपुर

Comments are closed.