[post-views]

बादशाहपुर फ्लाईओवर निर्माण कार्य का मंत्री ने किया शुभआरम्भ

52

बादशाहपुर, 10 अक्टूबर (अजय) : अगस्त 2017 में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बादशाहपुर में किये गये बादशाहपुर फ्लाईओवर निर्माण के शिलन्यास का दुसरा कदम आगे बढ़ाते हुए आज प्रदेश के केबिनेट मंत्री राव नरबीर द्वारा गुरुग्राम सोहना रोड सुभाष चौक पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू होने की आधाशिला रखी गई वही उनके साथ सांसद सुखबीर जौनपुरिया भी मोजूद रहे मंत्री राव नरबीर व् सांसद सुखबीर जौनपुरिया ने नारियल तोड़ कर एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की शुरुआत की है। इस मौके पर मंत्री सहायक सतपाल यादव, भाजपा नेता मुकेश जैलदार, पार्षद सुभाष फौजी, भाजपा नेता राकेश यादव, ब्रह्म यादव पार्षद, लीलू सरपंच, धर्मबीर पार्षद, गिरवर यादव, होश्यार यादव, बने सिंह पडित, जय भगवान मंगला, रोशन मेम्बर, तरुण मंगला, लाला त्यागी, जयवीर  यादव, विजयपाल पलड़ा, एडिशनल कमिश्नर वाई एस गुप्ता, ज्वाइंट कमिश्नर रविन्द्र यादव नेशनल हाइवे के अधिकारीयों सहित निर्माण एजेंसी के अधिकारीयों सहित अन्य गणमान्य लोग मोजूद थे

सुभाष चौक से बादशाहपुर तक बनने वाले इस फ्लाईओवर पर सुभाष चौक के पास एक अंडरपास में दिया गया है, जिससे अब सुभाष चौक पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी वही इस मार्ग से होते हुए सोहना और अलवर पलवल- मथुरा व मेवात में जाने वाले लोगों का भी सफर सुहाना हो जाएगा। शुरूआती दौर में सुभाष चौक से लेकर बादशाहपुर जेल मोड़ तक इस एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।

इस फ्लाईओवर के बन जाने से सुभाष चौक, साउथ सिटी मोड़, फाजिलपुर मोड़, बादशाहपुर वाटिका चौक, बादशाहपुर कस्बा, में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। सोहना रोड पर स्थित जेएमडी के पास से एलिवेटेड फ्लाईओवर शुरू होगा और बादशाहपुर वाटिका चौक को प्रपोज करता हुआ बादशाहपुर बिजली बोर्ड के पास यह फ्लाईओवर खत्म होगा। इसके अलावा रोड के दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण का भी कार्य किया जाएगा जिससे जाम से निजात मिल सके।

गुरुग्राम से बादशाहपुर जाने वाले लोगों के लिए इस एलिवेटेड रोड पर कोई कट नहीं छोड़ा है, जिससे बादशाहपुर और उससे लगती एरिया में जाने वाले लोगों को एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे से ही सफर तय करना पड़ेगा। सोहना रोड पर रहने वाले सोसाइटी के लोगों को इस फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए कोई विकल्प नही दिया गया है इस एलिवेटेड फ्लाईओवर पर सोहना की तरफ जाने वाले लोग ही जा पाएंगे। इससे उन्हें बादशाहपुर वाटिका चौक जैसे चौराहों पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा सोलह सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस एलिवेटेड फ्लाईओवर को दो कंपनियों को निर्माण करने का ठेका दिया गया है। इस एलिवेटेड फ्लाईओवर और सड़क चौड़ीकरण का कार्य है अगले 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा |

 

Comments are closed.