[post-views]

बादशाहपुर गोगा जाहरवीर मेले में पहुंचे श्रद्धालु, बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ़

2,483

बादशाहपुर, 20 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में हर वर्ष की भांति गोगा जाहरवीर मेले का आयोजना हुआ जहां श्रद्धालुओं ने पहले तो गोगा जाहरवीर के मन्दिर में पूजा अर्चना की जिसके बाद मेले में श्रद्धालुओं व बच्चों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। कस्बे में वर्षो मेला भरता आ रहा है, जहां दूर दराज से लोग इस मेले में पहुंचकर मन्दिर में अपना माथा टेकते है। वर्षो पुरानी प्राचीन परम्परा को आज तक यहाँ के स्थाई लोग निभा रहे है। यहा से दूसरी जगहों पर स्थांतरित हो चुके लोग भी मेले में पहुंचकर साक्षी बनते है और मन्दिर के प्रति अपनी भक्ति का परिचय देते है। मेले में पहुंची महिला सरला देवी ने कहा कि हमारे गाँव में गोगा जाहरवीर मन्दिर की बहुत बड़ी मानता है, जहां सभी लोग आज के दिन सुबह घर में पूजा करने के बाद शाम को गोगा जाहरवीर मन्दिर में पहुंचकर अठावडी चढ़ा कर पूजा करते है, तो कुछ लोग जन्माष्टमी का व्रत ही आज के दिन यहाँ मन्दिर में पहुंचकर खोलते है, यह परम्परा वर्षो पुरानी चलती आ रही है, जिसे आज भी बखूबी लोग निभा रहे है।

Comments are closed.