बादशाहपुर, 26 दिसम्बर (अजय) : वार्ड 25 बादशाहपुर कस्बे में इन दिनों नगर-निगम अधिकारीयों की लापरवाही सीधे तौर पर देखने को मिल रही है, जहां निगम के जेई को शिकायत के 4 दिन बाद भी समस्यां के समाधन के लिए वक्त नही मिल रहा है। जेई वाशूपाल को 23 दिसम्बर के दिन सुबह जमीन धसने और टाइल बेठने की समस्यां से अवगत कराया गया था। कस्बे में रविदास मन्दिर के पास धीरे धीरे जमीन धसने से टाइले बेठने और लोगों के मकान का नुकशान होने की आशंका को लेकर शिकायत की गई थी। 23 दिसम्बर से लेकर 26 दिसम्बर हो चूका है, लेकिन उनके पास समस्यां के निरिक्षण करने तक का वक्त नही है, फिर समस्यां के समाधान की तो क्या उम्मीद लगा सकते है। पत्रकारों द्वारा इस समस्यां से उन्हें 23 दिसम्बर को ही अवगत कराया गया। जिसके के बाद भी उन्होंने अपनी टीम को मौके पर भेजने की जरूरत तक नही समझी। नगर-निगम के इस तरह के बेलगाम लापरवाह अफसरों की वजह से आज करोड़ों रूपये की बनी हुई बादशाहपुर के गलियाँ लापरवाही की वजह से बदहाल हो रही है, जब गलियाँ और ज्यादा खराब हो जायेगी फिर यही अधिकारी इन्हें फिर से नवनिर्माण के नाम पर करोड़ों का बजट खर्च करके सरकारी धन को लुटाने का कार्य करेगें। निगम आयुक्त को इस तरह के लापरवाह अफसरों पर सख्ती दिखाते हुए कार्यवाही करने की बड़ी जरूरत है।
[post-views]
Comments are closed.