[post-views]

बादशाहपुर में नेशनल हाइवे के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

43

बादशाहपुर, 22 मार्च (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड बादशाहपुर में बने फ्लाईओवर के निचे मुख्य बाजार के सामने टीकली मोड़ पर कट खोलकर ट्रैफिक के लिए रेड लाईट लगवाने की काफी दिनों से मांग कर रहे व्यापारियों का आज सब्र का बाँध टूट गया और नेशनल हाइवे के खिलाफ विरोध जताते हुए नेशनल हाइवे हाय हाय के नारे लगाये। बादशाहपुर बाजार के व्यापारियों ने आज जमकर एन.एच.ए.आई. के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया। लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर निर्माण कम्पनी के अधिकारी राकेश भारद्वाज ने कुछ दिनों पहले व्यापारियों के विरोध पर आश्वासन देते हुए उन्हें विरोध समाप्त करने की बाते कहते हुए कमल मेगामार्ट के सामने कट खोलने का आश्वासन दिया गया, लेकिन बाद में उन्होंने वायदा पूरा नही किया। जिसकी प्रतीक्षा के बाद आज फिर से व्यापारियों ने नेशनल हाइवे के अधिकारीयों पर तानाशाही रवैया अपनाने के आरोप लगाते हुए सरकार और प्रशासन को चेतावनी दे डाली है यदि अगले 2 दिनों में कट नही खुला तो वह विरोध प्रदर्शन के अलावा जो बन पड़ेगा वह करने के लिए तैयार है। इससे पहले व्यापारियों ने कुछ दिनों पहले बादशाहपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे मनीष यादव से भी कट खुलवाने की मांग की थी, जिसके बाद आज बाजार के व्यापारियों ने राव नरबीर पूर्व मंत्री को फोन पर अपनी समस्यां बताई और जल्द सुनवाई की मांग की, जिस पर उन्होंने इस विषय में नेशनल हाइवे के अधिकारीयों से बात करने का आश्वासन दिया और व्यापारियों की मांग का कोई न कोई समाधान करने की बातें कही।

व्यापारियों को बर्बाद न करें सरकार :

बाजार के व्यापारियों का कहना है कि भाजपा व्यापारियों की पार्टी कहलाई जाती है, फिर भी व्यापारियों की मांग पिछले काफी दिनों से सरकार में प्रशासन द्वारा सुनवाई नही हो रही है। बादशाहपुर बाजार का कारोबार चौपट हो चूका है, फ्लाईओवर बनने के बाद उम्मीद थी दोनों तरफ से आने जाने का रास्ता निचे जगह-जगह छोड़ा जायगा। फ्लाई ओवर बनने के बाद भी बिच से रास्ता बंद कर दिया है, जिससे सेकड़ों कारोबारी का कारोबार चौपट हो गया है। इस पर सरकार को फिर से सोचना चाहिए और नेशनल हाइवे को निर्देश देते हुए जगह-जगह यू टर्न एवं बादशाहपुर बाजार के सामने कट खोलकर रेड लाईट सिग्नल लगवाने का कार्य करना चाहिए।

अधिकारीयों व विधायकों को लिखें पत्र :

बाजार के व्यापारियों ने अपनी मांग को लेकर नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास मित्तल, विधायक राकेश दौलताबाद, एस.डी.एम. सतीश यादव, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह को पत्र लिखकर अगले 2 दिनों में कट खुलवाने की मांग की है। यह पत्र बाजार के व्यापारियों द्वारा उन्हें व्हाट्स एप के माध्यम भी भेजा गया है।

Comments are closed.