[post-views]

बादशाहपुर में रात्री 10 बजे के बाद बिजली कम ज्यादा वोल्टेज का ड्रामा

155

बादशाहपुर, 20 अप्रैल (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब-डिविजन के अंतर्गत इन दिनों बिजली के कम ज्यादा वोल्टेज होने का ड्रामा रात्री दस बजे के बाद शुरू हो जाता है। इसको लेकर बिजली निगम द्वारा गर्मी आरम्भ होने से पहले कोई योजना नही बनाई गई और कोई तैयारियां नही की गई। जिसका खामियाजा आम बिजली उपभोक्ता भुगत रहा है। कम ज्यादा वोल्टेज होने से फिर चाहे बिजली के महंगे महंगे उपकरण एयरकंडिशन, फ्रिज, कूलर, पंखें, टीवी, स्टेबलाइजर इत्यादि जल जाएँ तो इस बात का बिजली निगम और उनमे न्युक्त बिजली अधिकारीयों को कोई लेना देना नही है। हेरानी की बात तो यह है कि बिजली के आला अधिकारीयों को इस बाबत शिकायत देने के बाद भी अब तक कम ज्यादा वोल्टेज का कोई समाधान नही किया गया है। बिजली चोरी वाले क्षेत्र में भी बिजली निगम द्वारा सुरक्षा एवं चोरी रोकने को लेकर कोई गम्भीर कदम नही उठाये गये है। जिसके चलते बिजली निगम को भारी राजस्व का नुकशान उठाना पड़ रहा है। बिजली निगम अक्सर मलाई काटने वाले कार्यो में अपने दिमाग चलाते है, लेकिन बिजली चोरी रोकने तथा लाइन लोस व् ओवरलोडिंग ट्रांसफार्मर जलने से रोकने की दिशा में कोई कदम नही उठाये जा रहे है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भी बिजली निगम के खिलाफ भरी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि कम ज्यादा वोल्टेज के पीछे का कारण ओवरलोडिंग ट्रांसफार्मर तथा पुरानी लाइनें है, जिसे समय रहते दुरुस्त नही किया गया और गर्मी बढने के बाद लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसको लेकर बिजली निगम के अधिकारीयों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जहां कम ज्यादा वोल्टेज की समस्यां है उसके समाधान के लिए जरूरी कदम उठाये जायेगें।

Comments are closed.