बादशाहपुर, 2 मार्च (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम के अधिकारी इन दिनों बादशाहपुर की समस्याओं के प्रति गम्भीर नही है। वार्ड 25 के जेई, एसडीओ एक्स.ई.एन को विभिन्न शिकायतों के बाद भी लोगों की समस्याओं के प्रति अधिकारी बिलकुल ध्यान नही दे रहे है। जिसकी वजह से वार्ड 25 के लोगों का निगम प्रशासन से पूरी तरह मोह भंग हो गया है। निगम प्रशासन की लापरवाही सबसे बड़ी यह है कि एक माह से लीकेज की शिकायत के बावजूद लोगों को सीवरेज का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। यही नही करोड़ों रूपये से बादशाहपुर में किये गये विकास कार्यो के बावजूद लोगों को जलभराव की समस्यां से जूझना पड़ रहा है। बादशाहपुर में त्यागी मोहल्ले में सीवरेज ओवरफ्लो के चलते आज क्षेत्र का मुख्य श्मशान घाट, बुस्टिंग स्टेशन, प्राचीन मन्दिर कुशाल शाद का रास्ता पूरी तरह से जलमग्न होने से लोगों का सम्पर्क बुस्टिंग स्टेशन, श्मशान घाट तथा मन्दिर से टूट गया है। जिसको अधिकारी मजे से देख रहे है और कोई समस्यां का समाधान अधिकारीयों की तरफ से नही किया जा रहा है। क्षेत्र के अमित त्यागी ने सोशल मीडिया के माध्यम जागरूक व्यक्ति होने के नाते नगर निगम की समस्यां को सोशल मीडिया पर सांझा करते हुए लिखा कि क्षेत्र की समस्याओं की तरफ नगर निगम कोई ध्यान नही दे रहा है, जोकि दुखद बात है। क्षेत्र में पिछले एक माह से पेयजल लाइन में लीकेज के चलते यही सीवरेज का गंदा पानी पेयजल लाइनों से होकर लोगों के घरों में पहुँच रहा है, जिसको पीकर लोग बीमार हो रहे है। इस पर अधिकारी चुपी साधे हुए है, जिस पर कोई कार्यवाही होती नही दिख रही है। इस विषय पर निगम अधिकारीयों से सम्पर्क करना चाहा, लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।
Comments are closed.