[post-views]

बादशाहपुर में राकेश फाजिलपुर का पगड़ी बांध कर किया भव्य स्वागत

72

बादशाहपुर, 5 मार्च (अजय) : नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 25 बादशाहपुर कस्बे आर्यसमाज मन्दिर में आज राकेश यादव फाजिलपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष का पगड़ी बाँध कर स्थानीय गणमान्य लोगो ने भव्य स्वागत किया। राकेश यादव आज बादशाहपुर कस्बे सहित सिलोखरा, भोंडसी पंचायत घर, झाड़सा एवं इस्लामपुर, छोटूराम भवन झाड्सा में दौरा कर सभी सम्मानितों को 13 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का निमंत्रण देने पहुंचे थे, जहां लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया। लोगों को सम्बोधित करते हुए राकेश यादव ने कहा कि लोगों से मिले रहे आशीर्वाद ने उन्हें और मजबूत किया है, 13 मार्च को होने वाला होली मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा। लोगों ने राकेश यादव को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पहुंचे ओमा त्यागी ने कहा कि बादशाहपुर क्षेत्र के लोगों द्वारा दिए आश्वासन को हमेशा निभाते है होली मिलने के समारोह के लिए मिले इस निमन्त्रण पर क्षेत्र के लोग भारी संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करेगें। मुकेश जैलदार ने कहा कि युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सहित पुरुषो की बड़ी संख्या इस कार्यक्रम में अपना अहम योगदान पहुंचाने का कार्य करेगें।

Comments are closed.