गुरुग्राम, 7 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्म हो गया है, जहां भाजपा के विधायक प्रत्याशी राव नरबीर के समर्थन में लीलू सरपंच उर्फ़ साहबराम नाथूपुर की टीम ने कमर कस ली है। लीलू आर्मी के नाम से प्रसिद्ध यह टीम घर-घर जाकर राव नरबीर के लिए वोट मांगने का अभियान शुरू करेगी। इस अभियान का उद्देश्य राव नरबीर को भारी मतों से विजयी बनाना है और भाजपा को क्षेत्र में मजबूती प्रदान करना है।
लीलू सरपंच क्षेत्र में एक लोकप्रिय जननेता माने जाते हैं, अपनी पूरी टीम को राव नरबीर के प्रचार में लगा दिया है। लीलू आर्मी का कार्यक्षेत्र गांवों से लेकर शहरों तक फैला हुआ है, और यह टीम हर घर पहुंचकर भाजपा की योजनाओं और राव नरबीर की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। लीलू सरपंच का कहना है कि राव नरबीर ने क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किए हैं, और यदि वे फिर से विधायक चुने जाते हैं, तो इन कार्यों को और गति मिलेगी। लीलू आर्मी के सदस्य क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से संपर्क करेंगे और राव नरबीर की जीत के लिए समर्थन जुटाएंगे। इसके साथ ही भाजपा की नीतियों और योजनाओं को लोगों के बीच ले जाकर उन्हें पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अभियान में लीलू सरपंच और उनकी टीम ने यह संकल्प लिया है कि वे हर गांव, मोहल्ले, और घर तक पहुंचकर राव नरबीर का संदेश देंगे और उनके विकास कार्यों को विस्तार से समझाएंगे। राव नरबीर के समर्थकों का मानना है कि लीलू आर्मी का यह जनसंपर्क अभियान उनके चुनावी सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, और भाजपा को बादशाहपुर विधानसभा सीट पर जीत दिलाने में मदद करेगा।
Comments are closed.