[post-views]

बादशाहपुर में इन्द्रजीत के चुनावी कार्यालय पर लोगों का तांता : प्रवीण त्यागी

68

गुरुग्राम (अजय) : भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा उम्मीदवार राव इन्द्रजीत सिंह के बादशाहपुर चुनावी कार्यालय पर लोगों का तांता रहने लगा है उक्त दावा भाजपा नेता प्रवीण त्यागी ने करते हुए बताया कि उन्हें बादशाहपुर चुनावी कार्यालय की कमान सौपी गई है जिसके चलते उन्हें लगातार कार्यालय पर मोजूद रहना पड़ता है इस दौरान कार्यालय पर पहुँचने वाले लोगों में काफी उत्साह भाजपा के लिए देखने को मिल रहा है प्रवीण त्यागी ने बताया कि कार्यालय पर पहुँचने वाले लोगों द्वारा राव इन्द्रजीत सिंह को भारी मतो से जीताने का दावा किया जाता है जिससे राव इन्द्रजीत सिंह का काफी मनोबल बढ़ता है प्रवीण त्यागी ने बताया कि बादशाहपुर कार्यालय पर पहुँचने वाले लोगों से साफ पता चलता है कि इस बार लोकसभा चुनाव राव इन्द्रजीत सिंह नही बल्कि राव इन्द्रजीत सिंह के चेहरे पर फुल के निशाँन क्षेत्र की जनता खुद लड़ रही है लोगों का उत्साह तथा लोगों का आत्मविश्वास को देखते लगता है कि इस बार जनता किसी झांसे में नही आने वाली पिछले चुनाव जो वोट दूसरी पार्टियों की तरफ गई थी वह वोट भी इस बार भाजपा के खाते में जायेगी और रिकॉर्ड मतों से भाजपा चुनाव जीतेगी

Comments are closed.