[post-views]

बादशाहपुर कार्यालय पर प्रो.हंशराज ने आरती राव का किया स्वागत

50

गुरुग्राम (अजय) : राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव का आज बादशाहपुर भाजपा चुनावी कार्यालय पहुँचने पर प्रो.हंशराज यादव व अन्य लोगों ने स्वागत करते हुए राव इंद्रजीत को मजबूत करने का आश्वासन मोजूद लोगों ने दिया उक्त बातें प्रो हंशराज ने बोलते हुए बताया कि क्षेत्र के लोगों में भारतीय जनता पार्टी के लिए भारी उत्साह है इसके चलते आगामी 12 मई को क्षेत्र के लोग राव इंद्रजीत के पक्ष में कमल के फूल का बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि आरती राव को क्षेत्र के युवा तथा महिला शक्ति का पूर्ण समर्थन मिल रहा है जिसे देख आरती राव गदगद नजर आ रही हैं प्रो. हंशराज ने बताया कि आज आरती राव का क्षेत्र में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां उन्हें लोगों ने अपनी पलकों पर बिठाते हुए भारी मतों से राव इंद्रजीत सिंह को जीत दिलाने का भरोसा दिलाया
प्रो. हंशराज ने बताया कि आरती राव के साथ क्षेत्र का एक बढ़ा युवा तबका जुड़ा हुआ है जो कि इस बार चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने का काम करेगा युवा जोश पूरी ताकत के साथ राव इंद्रजीत को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास में जुटे हैं और रिकॉर्ड मतों से जिताने के लिए लोगों के बीच जागरूक संदेश देते हुए भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं

Comments are closed.