[post-views]

बादशाहपुर के 25 हजार घरो के पेयजल संकट पर संज्ञान ले प्रशासन : राव गजराज

43

गुडग़ांव, 21 मई (ब्यूरो) : सामाजिक सगठंन स्वराज समिति के प्रधान राव गजराज सिह ने बादशाहपुर मे आने वाले 25 हजार घरो के पेयजल सकंट के मामले को उठाते हुऐ कहा कि सरकार व प्रशासन को जल्द से जल्द लोगों को विकल्प सुविधा देकर राहत दी जाएं। राव गजराज सिह ने बताया कि भीषण गर्मी का दौर है और इस चिलचिलाती गर्मी में बादशाहपुर की करीब 25 हजार आबादी की प्यास बुझाने वाले सोहना रोड कम्युनिटी सेंटर के साथ में बने 1 नम्बर बूस्टर पर नेशनल हाइवे की तोडफ़ोड़ का संकट मंडरा रहा है।
गजराज ने बताया कि 1 नम्बर बूस्टर नेशनल हाइवे की पैमाईश में करीब 9 फीट तक जा रहा है, जिसके चलते नेशनल हाइवे द्वारा जल्द इस बूस्टर की कार्यवाई को अंजाम दिया जा सकता है। इस दौरान यदि ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में बादशाहपुर के करीब 25 आबादी को भारी पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है। इस मामले में राव गजराज सिह ने अपनी आपति दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द इस समस्यां से निजात पाने के लिए निगम अधिकारीयों, स्थानीय विधायक एवं निगम पार्षद से राहत की गुहार लगाई है। राव गजराज ने कहा कि प्रशासन बूस्टर के तोडफ़ोड़ से पहले उन्हें विकल्प के तौर पर दुसरे बूस्टर से सप्लाई की व्यवस्था करें, जिसके बाद 1 नम्बर बूस्टर को शिफ्ट करने की कार्यवाही करें।
समाजिक संगठन ने उठाया मुद्दा :
स्वराज समिमि के अध्यक्ष राव गजराज सिह का कहना है कि उनके समक्ष यह समस्यां आई है। भीषण गर्मी में लोगों को पानी की परेशानी पहले से है, उन्हें लोगों ने बताया कि ऐसे में नेशनल हाइवे की पैमाईश में 1 नम्बर बूस्टर को तोड़ा जाने की कार्यवाई उचित नही, जबकि इस बूस्टर से करीब 25 हजार आबादी को पानी की सप्लाई होती है। ऐसे में सरकार को विकल्प तलाशने के बाद ही इस तरह के कोई भी कदम उठाने चाहिए।

Comments are closed.