बादशाहपुर, 30 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर कस्बे के दोनों तरफ सर्विस रोड पर इन दिनों शोरुम व् अन्य दुकानदारों का कब्जा नजर आ रहा है वाटिका चौक से सर्विस रोड की तरफ एक कार शोरुम मालिक ने अपनी नई गाड़ियों की सेल तथा पुरानी गाड़ियों का कारोबार धडल्ले से किया जा रहा है जहां प्रशासन व् ट्रेफिक पुलिस की नजर नही गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि शोरुम मालिक अपने शोरुम के आगे तथा सर्विस रोड के दूसरी तरफ भी गाड़ियों को खड़ा करके कब्जा करके बेठा है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है जिस पर प्रशासन को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए बादशाहपुर के सर्विस रोड पर शोरुम तथा तरफ आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। सर्विस रोड पर खुली दुकानों से रोड गंदगी ही गंदगी फैली रहती है। ऐसे में कई बार सोहना रोड पर जाम लगने की वजह से सर्विस रोड पर वाहनों जाम भी लग जाता है। सर्विस लेन के फुटपाथ पर भी रेहड़ी पटरी वालों ने अवैद कब्जा कर रखा है। लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले सर्विस रोड से अतिक्रमण को हटाया गया था, लेकिन लोगों ने फिर से रोड किनारे अपने धंधा करना शुरू कर दिया है। अब रोड से निकलने तक की जगह नहीं बची है।
[post-views]
Comments are closed.