[post-views]

बादशाहपुर की सोनम प्रजापत ने 12वीं कक्षा में किया टॉप

61

बादशाहपुर 17 मई (अजय) : हरियाणा शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणामों में बादशाहपुर गर्ल्स स्कूल की छात्रा बादशाहपुर की बेटी सोनम प्रजापत ने गुरुग्राम जिले में सातवां स्थान प्राप्त करते हुए बादशाहपुर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया है। सोनम प्रजापत ने 12वीं कक्षा में कुल 471 अंक प्राप्त करते हुए 94. 20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बादशाहपुर में टॉप किया है। बादशाहपुर के मुकेश प्रजापत की पुत्री सोनम प्रजापत बादशाहपुर कस्बे कि स्थाई निवासी है। जिसने अपनी मेहनत के दम पर 12वीं की कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर मुकाम हासिल किया है। सोनम का सपना है कि वह इसी तरह और अच्छे मेहनत करके एक बड़े अधिकारी की कुर्सी हासिल करें और अपने देश तथा देश की जनता की सेवा कर भला कर सकें। स्थानीय निवासी मुकेश जैलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनम ने गुरुग्राम में सातवें स्थान पर आकर बादशाहपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसके लिए वह उनको तथा उनके परिवार को बधाई देते हैं और आगे चलकर इसी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ लिख कर एक बड़ी अफसर बन सके उसके लिए वह उनसे आशा करते हैं।

Comments are closed.