[post-views]

बादशाहपुर की सड़कों पर सफाई में जुटी फ्लाईओवर निर्माण कम्पनी

41

गुरुग्राम सोहना रोड बादशाहपुर में सड़कों पर जमा मिट्टी की सफाई तथा पानी छिड़काव के लिए ओरिएंटल कम्पनी ने लेबर लगाकर सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। सड़कों पर उड़ रही धुल की रोकथाम के लिए टेंकरों से पानी छिड़काव किया जा रहा है वही ट्रेक्टर के माध्यम मिट्टी उठान में कर्मचारी लगे हुए है। ज्ञात होकि बढ़ती धुल और सफाई व्यवस्था को लेकर सोहना रोड पर सड़कों की धुल से प्रदूषण बढ़ने के शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए ओरिएंटल कम्पनी द्वारा सुबह से ही सड़कों की सफाई के लिए कार्य शुरू कर दिया। कम्पनी के अधिकारी राकेश भारद्वाज ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य लगातार जारी है, लेकिन कुछ जगहों पर ट्रेफिक ज्यादा होने की वजह से सफाई नही हो पा रही थी, कम्पनी द्वारा समय-समय पर सफाई अभियान एव पानी छिड़काव लगातार किया जा रहा है, लेकिन जिन जगहों पर मिट्टी जमा है उन जगहों की सफाई के लिए अपनी टीम को सख्त निर्देश दिए गये है।

अधिकारी वर्जन :

कुलदीप सिंह क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड गुरुग्राम ने बताया कि उनकी टीम से अधिकारी नेहा सहारन ने सोहना रोड की विजिट की है, और इस सन्दर्भ में रिपोर्ट बनाई जा रही है। प्रदुषण कंट्रोल करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, यदि कही कोई भी लापरवाही दिखेगी तो तुरंत कार्यवाही की जायेगी।

Comments are closed.