[post-views]

बादशाहपुर चिनार गार्डन में भाजपा मंडल व किसान मोर्चा ने मनाया गणतंत्र दिवस

115

PBK News : बादशाहपुर के चिनार गार्डन में आज भाजपा मंडल व किसान मोर्चा की तरफ से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम के आयोजक मुकेश जैलदार ने बताया कि इस कार्यक्रम में अजय सैनी को भाजपा किसान मोर्चा मण्डल के उपाध्यक्ष बनाए गए इस मौके पर NGO बच्चो के माध्यम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए बच्चों ने अपने भावुक नृत्य के माध्यम बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश देते हुए अपनी कलां से उपस्थित अतिथियों तथा अन्य लोगों की आंखे नम करते हुए बेटियों को भी अपने पंख खोलने का सन्देश दिया पार्टी संगठन पदाधिकारीयो द्वारा स्थानीय पार्षद सुभाष फौजी व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया इस मौके पर चैयरमेन सत्यप्रकाश कश्यप, मडल अध्यक्ष वेद यादव, राकेश यादव, करमचंद यादव, संदीप राघव, मीनाक्षी रंजन, सोनिया यादव, दिनेश यादव, तेजराम सैनी, पूर्ण यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे

Comments are closed.