[post-views]

बादशाहपुर लक्ष्मी नारायण मंदिर में विशाल भजन संध्या

2,573

बादशाहपुर, 5 सितम्बर (अजय) : लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा बाजार बादशाहपुर में आज 6 सितम्बर को  जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर प्रांगण में धूमधाम से उत्सव मनाया जाएगा। जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाई जाती है और यह त्योहार भारतीय हिंदू समुदाय में विशेष महत्व रखता है। जन्माष्टमी उत्सव के दौरान मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति का विशेष पूजन किया जाता है। पूजा के दौरान भक्तों की भीड़ मंदिर में इकट्ठी हो जाती है और पूजा रात्रि 12 बजे तक चलती है। यहां आज मशहूर संगीतकारों के माध्यम आज रात्री में 9 बजे से रात्री 12 बजे तक भजन संध्या होगी, समाज सेवी तरुण मंगला एवं मन्दिर के पुजारी पंडित गौरी शंकर ने बताया कि इस संख्या में भारी संख्या में श्रद्धालु मोजूद होंगे और भक्तों को भाग्यशाली मान्यता के साथ प्रसाद भी दिया जाता है। इस उत्सव में भक्त मन्दिर तक सभी कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, जिसमें संगीत कार्यक्रम, रामलीला, भजन-कीर्तन, आरती, प्रवचन आदि शामिल होगे। पुरे इलाके के लोग इस भजन संध्या में शामिल होंगे और मंदिर और उत्सव का आनंद लेंगे।

जन्माष्टमी उत्सव मनाने के लिए, जो लोग मंदिर जाते हैं, वे धार्मिक संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले व्रत को पालन करते हैं। इसे आरम्भ करने से पहले स्नान किया जाता है और मधुर आरती के बाद कृष्ण भगवान को खाने की इच्छा प्रकट की जाती है। उत्सव के दौरान, नृत्य, संगीत, पुजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और पूरे दिन के लिए कृष्ण भगवान का विशेष ध्यान किया जाता है। बड़ा बाजार बादशाहपुर में लक्ष्मी नारायण मंदिर जन्माष्टमी के दौरान हर साल भगवान के भक्तों को अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रकट कर एक सुंदर उत्सव प्रदान करता है। यह मंदिर मन्दिर का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है और लोगों को उत्साह और धार्मिकता से भर देता है। इस बार भी आज शाम को भव्य भजन संध्या में भक्त इस पल का लाभ उठायेगें, इसके आलावा 7 सितम्बर को शाम 7 बजे मयुर कुञ्ज में मारुती कुञ्ज रोड पर श्री कृष्ण भगवान जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या एवं श्री कृष्ण राशलीला भी आयोजित की जायेगी।

 

Comments are closed.