[post-views]

बादशाहपुर में 7 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह समारोह

52

बादशाहपुर, 9 मार्च (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में महाराज दक्ष प्रजापति महासभा द्वारा चौथा सामूहिक विवाह समारोह बादशाहपुर के कुशाल शाद मन्दिर पर आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि राम सिंह कसनिया मोजूद रहे गुड़गाँव बादशाहपुर निवासी यशपाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन फुलेरा दौज के अवसर पर कुशला शाद मन्दिर पर आयोजित किया गया था जहां बादशाहपुर सहित गुरुग्राम के अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज कराते हुए इस सम्मेलन को कामयाब बनाने का कार्य किया हालाकि इस सम्मेलन में स्थानीय रहने वाला कोई जोड़ा नही था लेकिन रेवाड़ी, पलवल सहित अन्य जगहों से प्रजापत समाज के 7 जोड़ों का विवाह सम्मेलन यहाँ लोगों के आशीर्वाद के साथ सम्पन हुआ

Comments are closed.