[post-views]

बादशाहपुर में एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए तोड़फोड़ आरम्भ

46

बादशाहपुर, 4 जून (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में आज एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण कार्य के लिए सोहना रोड पर तोड़फोड़ की कार्यवाह आज अचानक अफसरों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अंजाम दी गई। नींद में सोये हुए लोग कुछ समझ पाते उससे पहले प्रशासन द्वारा पीला पंजा दुकानों पर चला दिया गया, हालाकि दुकानों को ज्यादा नुकशान न पहुंचाकर आज की करवाई में केवल आगे टीन टप्पड तोड़कर जल्द अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई । न्यू ममता स्वीट्स के सामने आकर पहले फेस की कार्यवाही आज रोक दी गई ।

आधा दर्जन दुकानों को किया ध्वस्त :
इस तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान पुरानी जंजर दुकानों पर बुल्डोजर चलाते हुए विभाग ने करीब 4-5 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यही नही कुछ दुकानों के छज्जे तोड़कर उन्हें जल्द हटाने के आदेश दिए गये। इसी दौरान छज्जा हटाते समय गोपी डेयरी की दूकान की छत अंदर ही आ गिरी और इस दौरान दूकान में रखा फ्रिज तथा काउन्टर के शीशे टूटने से लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद लोगों को समझाबुझा कर शांत किया गया और नुकशान भरपाई की बात कही गई। दुकानदार ने बताया कि उसका करीब 3 लाख से ज्यादा का नुकशान तोड़फोड़ में हुआ है।

तोड़फोड़ होते देख मची भगदड़ :
सुबह सुबह साढ़े 5 बजे आधा दर्जन जे.सी.बी. तथा भारी पुलिस बल को देख सोहना रोड पर स्थित दूकान के आस-पास रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में एक दुसरे को फोन कर जानकारी दी गई और अपने सामान को बचाने का प्रयास किया गया। जिसके दौरान कुछ लोगों द्वारा अपना सामान हटा कर नुकशान होने से बचाया गया।

6 फेस में होगी तोड़फोड़ की कार्यवाही :
बादशाहपुर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सोहना रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए प्रशासन द्वारा 6 फेस निश्चित किये गये है। जहां आज पहले फेस की तोड़फोड़ की कार्यवाही करते हुए दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाते हुए दुकानदारों को स्वयं जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की हिदायते देते हुए नुकशान होने पर खुद जिम्मेवार होने की घोषणा की। 6 फेस की कार्यवाही अगले 5 दिनों में पूरी की जायेगी।

5 विभाग के अधिकारी रहे मोजूद :
बादशाहपुर में हुई तोड़फोड़ की कार्यवाही में डयूटी मजिस्ट्रेट सहित नेशनल हाइवे, जीएमडीए, डीटीपी हुड्डा, नगर निगम, गुड़गांव पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मोजूद रहे। इसके आलावा फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर मोजूद रही, जोकि किसी भी परिस्तिथि में आग लगने व अन्य कारणों पर नियंत्रण किया जा सके। भारी संख्या में महिला व् पुरुष पुलिस बल विशेष वाहनों के दस्ते के साथ मौके पर मोजूद रहे।

अधिकारी वर्जन :

लोगों को फाइनल नोटिस दिए जा चुके है, कुछ लोगों के अनुरोध पर अभी दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाए है। उन्हें तुरंत प्रभाव से सामान हटाने के निर्देश दिए गये है। अगले 4-5 दिनों में नेशनल हाइवे द्वारा तोड़फोड़ की पूरी कार्यवाही को पूरी तरह से अंजाम दिया जाएगा।
पुनीत खन्ना, डिप्टी मेनेजर नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट

तोड़फोड़ की कार्यवाही सुबह साढ़े 5 बजे शुरू की गई थी, इस दौरान दूकान मालिकों तथा अन्य लोगों को बाहार निकालकर कुछ जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है। यही कार्यवाही अगले 5 दिनों तक रोजाना जारी रहेगी।

Comments are closed.