[post-views]

बादशाहपुर में ढोल नगाड़ों के साथ भाजपाइयों ने मनाया जीत का जश्न

44

बादशाहपुर 23 मई (अजय) : गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज बादशाहपुर चुनावी कार्यालय पर ढोल नगाड़ों के साथ झूमते हुए भाजपा की जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रोफेसर हंसराज यादव, भाजपा नेता मुकेश जैलदार सहित विभिन्न भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। जिन्होंने नरेंद्र मोदी की जीत जनता की जीत बताते हुए कहा कि इस बार जनता ने साबित कर दिया है कि अब राजनीति में वही व्यक्ति रहेगा जो आम जनता की सोचेगा और आम व्यक्ति के लिए काम करेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बादशाहपुर कस्बे का भ्रमण करते हुए भारी भीड़ के साथ बाजार का दौरा किया और लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर भाजपा नेता कर्मचंद यादव, मार्केट कमेटी के चेयरमैन वीरेंद्र यादव, बने सिंह भारद्वाज, केशव यादव, सतपाल भारद्वाज, जय सिंह ठेकेदार, नरेश नीमवाल, धर्म नंबरदार, दिनेश यादव, शिबू गुलाटी सहित विभिन्न भाजपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे

Comments are closed.