[post-views]

बादशाहपुर में गंगा दशहरा पर भंडारे व कीर्तन का हुआ आयोजन

74

बादशाहपुर, 9 जून (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में आज रविदास मन्दिर के पास साईंबाबा भक्त अनिल द्वारा श्रद्धालुओं सहित भंडारे का आयोजन कर कढ़ी चावल प्रसाद वितरण का शुभ कार्य किया। इस दौरान भंडारा आयोजक सुगन व अजित लखेरा ने बताया कि आज गंगा दशहरा के अवसर पर साईंबाबा की कृपा से भंडारे व कीर्तन का आयोजन किया गया है। जहां महिलाओं ने घंटों धार्मिक गीतों पर भगवान की स्तुति की वही प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया। क्षेत्र के बच्चों एवं बढ़े-बूढों तथा महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण कर खुद को भाग्यशाली समझा। आज के दिन गंगा दशहरा पर शाही स्नान तथा भंडारे तथा दान पुन्य का बड़ा महत्व माना जाता है। लोग इस दिन हरिद्वार तथा पवित्र नदियों में स्नान करके स्वयं को बड़ा ही भाग्यशाली समझते है। इस दिन को बढ़ा ही पवित्र माना गया है।

Comments are closed.