[post-views]

बादशाहपुर में गुरु रविदास सहित 5 मूर्तियों की हुई स्थापना

53

बादशाहपुर, 6 अप्रैल (अजय) : बादशाहपुर कस्बे के प्राचीन मन्दिर रविदास मन्दिर में आज गुरु रविदास महाराज सहित विष्णु लक्ष्मी, शेरावाली माता, बजरंगी बली, शिव परिवार की पांच मूर्तियों की स्थापना की गई नरेश नीमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में आज मन्दिर परिसर से पुरे बादशाहपुर कस्बे में विशाल झांकी का आयोजन किया गया जिसके बाद लोगों की उपस्थिति में मूर्तियों की स्थापना की गई मूर्तियों की स्थापना से पहले मन्दिर में कई दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम तथा कीर्तन व जागरण का आयोजन हुआ जिसके बाद आज मूर्ति स्थापना के बाद भंडारे का भी आयोजन हुआ जहां लोगों ने पहुँच कर प्रशाद ग्रहण किया इस मौके पर वेदप्रकाश यादव भाजपा बादशाहपुर मंडल अध्यक्ष, कर्मचंद यादव भाजपा नेता, सुमित जैलदार, जय सिंह ठेकेदार, डॉ.नरेश नीमवाल, राज सिंह मेम्बर, शेर सिंह नीमवाल, नरेश ठेकेदार उर्फ़ डल्लू, होशियार सिंह, प्रदीप मेम्बर उर्फ़ गुलल्ड, योगराज नम्बरदार, कविता नम्बरदार, पोप सिंह निराला, दीपचंद, दोलतराम साहित विभिन्न लोग मोजूद थे

Comments are closed.