[post-views]

बादशाहपुर में इन्द्रजीत के लिए वोटों की अपील करने पहुंचे प्रवीण त्यागी

51

गुरुग्राम (ब्यूरो) : भाजपा के युवा नेता प्रवीण त्यागी आज बादशाहपुर कस्बे के त्यागी मोहल्ले सहित विभिन्न जगहों पर भाजपा के लिए प्रचार करने पहुंचे और लोगों से राव इन्द्रजीत के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए क्षेत्र में विकास कराने का आश्वासन दिया प्रवीण त्यागी ने कहा कि चुनाव में राव इन्द्रजीत सिंह की जीत तो पक्की है लेकिन जीत का मार्जन ज्यादा बनाने के लिए वह लोगों के बिच पहुंचकर सरकार की नीतियों तथा सरकार के कराए कार्यो को बताने जा रहे है जिसके आधार पर लोगों से वोटों की अपील कर राव इन्द्रजीत को जिताने की अपील कर रहे है
प्रवीण त्यागी ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में भरी मतों से जितने वाले पुरे हरियाणा में राव इन्द्रजीत सिंह ही पहले ऐसे उम्मीदवार होगें जिनको सबसे ज्यादा मत मिलने का रिकॉर्ड होगा त्यागी ने बताया कि राव इन्द्रजीत सिंह साफ़ छवि के ईमानदार नेता है जिन्हें लोग गर्व और विकास पुरुष के रूप में देखती है जिसको अबकी बार जनता चुनाव जीताकर फिर से मोदी सरकार की केबिनेट में शामिल कराने का कार्य करेगी

Comments are closed.