[post-views]

बादशाहपुर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनवाना अगला मिशन : राव अभय सिंह

55

बादशाहपुर, 19 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने आगामी 8 सितंबर को रोहतक में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क लगातार जारी रखा है| इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए राव अभय सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाएं और हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता का विश्वास भाजपा के प्रति पूरी तरह से मजबूत है| उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार जारी है| मुख्यमंत्री के सहयोग और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे गुरुग्राम में व्यापक विकास कार्य हुए हैं| उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं समर्पित होकर कार्य कर रहा हूं| बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे गुरुग्राम के नागरिकों को टोल से मुक्ति दिलाने के लिए लंबे अर्से से मेरा संघर्ष जारी है और भाजपा सरकार अवश्य ही इस कार्य को पूरा करेगी| उन्होंने कहा कि खेड़की दौला टोल शिफ्ट करने के संबंध में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से लगातार बातचीत हो रही है| टोल को हटाने में कुछ तकनीकी परेशानियां जरुर आ रही है लेकिन वह दिन दूर नहीं जब भाजपा सरकार गुरुग्राम की जनता को खेड़की दौला टोल से मुक्ति दिलाएगी| राव अभय ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को इलाज की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हमने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाने का प्रस्ताव रखा है| उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस संबंध में शीघ्र ही सरकार से बातचीत कर अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा| राव अभय सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में इस अस्पताल के निर्माण के बाद काफी हद तक लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी और उन्हें इलाज के लिए दूरदराज इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा| जनसंपर्क के दौरान राव अभय ने लोगों से भाजपा के लिए सहयोग और समर्थन मांगते हुए कहा कि अगर आप का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो मैं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को बुलंदियों पर ले जाने का काम करुंगा| क्षेत्र का विकास और जनता का सम्मान ही मेरा राजनीतिक उद्देश्य है|

Comments are closed.