[post-views]

बादशाहपुर में तोड़फोड़ खोफ से अस्पताल की दीवार गिराते वक्त लेंटर गिरा, दबे मजदूर

43

बादशाहपुर, 15 जून (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में फ्लाईओवर निर्माण के लिए अतिक्रमण के तहत प्रशासन द्वारा ढहाई जा रही दूकानों का खौफ अब लोगों पर साफ़ दिखने लगा है। जिसके चलते प्रशासन का पीला पंजा दुकानों को ढहाने पहुंचे, उससे पहले दुकानदार अपने आप दुकानों को तोड़ना शुरू कर चुके है। जिसके दौरान आज अस्पताल की दीवार तोड़ते वक्त जल्दबाजी में गोबिंद अस्पताल की दूसरी मंजिल का लेंटर आ गिरा। दिनभर इस हादसे का फोटो व जानकारी सोशल मिडिया पर वायरल होती रही और लोगों द्वारा प्रशासन की तोड़फोड़ कार्यवाही पर निशाना साधा गया। अस्पताल के हुए हादसे में लेंटर गिरने से उसमे 3 मजदूर दब गये। जिनकों इस हादसे के दौरान थोड़ी बहुत हाथ पांव में चोटे आई है, हालाकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। दुकानों में तोड़फोड़ के लिए प्रशासन ने अपनी कार्यवाही तेज करते हुए सभी अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी जारी कर अतिक्रमण वाली जगह खाली करने के निर्देश जारी किये है, जिस पर अब अमल भी होता दिखाई पड़ रहा है ।

Comments are closed.