[post-views]

बादशाहपुर कार्यालय उद्घाटन समारोह में राव इंद्रजीत ने गिनाई उपलब्धियां

1,507

बादशाहपुर, 5 मई (अजय) : गुरुग्राम से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने आज बादशाहपुर कस्बे में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर जन सवांद कार्यक्रम के तहत समारोह में लोगों को सम्बोधित किया। समारोह में राव इंद्रजीत को गदा भेट की तो वही स्थानीय लोगों की सरदारी ने राव इंद्रजीत को पगड़ी बाँध कर स्वागत किया वही बड़ी माला से युवाओं ने राव इंद्रजीत का अभिवादन स्वीकार किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रो.हंसराज ने राव इंद्रजीत के प्रयासों से हुए गुरुग्राम के विकास कार्यो को गिनाया तो वही राव इंद्रजीत ने बादशाहपुर कार्यालय उद्घाटन समारोह की सफलता के लिए प्रो.हंसराज यादव व पूरी टीम की पीठ थपथपाई। राव इंद्रजीत यादव ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि गुरुग्राम सबसे समृद्ध जिला है, जिसके राजस्व से पुरे हरियाणा का विकास होता है। मुख्य योजनाओं की उपलब्धी गिनाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेसवे सबसे बड़ी सौगात है, जिससे अब एक महानगर से दुसरे महानगर मुंबई पहुँचने में पैसे और समय दोनों की बचत होगी और देश विकसित बनने में और रफ्तार पकड़ेगा। उनके सांसद बनते ही केएमपी को सरकार ने प्राथमिकता से बनवाया। अगली योजना केएमपी के साथ साथ ऑर्बिटल रेल कोरिडोर पर कार्य शुरू हो गया, जिसके परिणाम जनता को जल्द देखने को मिलेगे। पीएम मोदी का सपना है कि आजादी के 100 वर्ष पुरे होने पर देश विकसित देशों की श्रेणी में आकर खड़ा हो। जिसके लिए हमे देश में फिर से भाजपा की सरकार बनाकर नरेद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा। देश का एक एक भाजपा का सांसद जीत कर पीएम मोदी को मजबूत प्रधानमंत्री बनाने कार्य करेगा।  इस मौके पर कमल यादव जिला अध्यक्ष, प्रो.हंसराज यादव, पूर्व मेयर विमल यादव, बेगराज यादव, मनीष यादव, राव अभय सिंह, जयवीर यादव, प्रवीन त्यागी बादशाहपुर, ह्ब्लू नम्बरदार, सुभाष सरपंच, मुकेश जैलदार, डॉ. रामवीर गोस्वामी, धर्मेन्द्र तंवर सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

Comments are closed.