[post-views]

प्रचार के अंतिम दिन बीरू की बड़ी घोषणा, जनता के भरोसे को कायम रखूंगा : बीरू सरपंच

5,513

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (ब्यूरो) : गुरुग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं का सर्वथा अभाव है। लेकिन आज तक बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना तथा पटौदी विधानसभा से जो भी विधायक चुने गए, उन्होंने एक बार भी विधानसभा में यहां की समस्याओं को लेकर आवाज नहीं उठाई, यदि किसी ने ऐसा किया है तो वह जनता में बताए। जनता के प्रतिनिधि की जिम्मेदारी बनती है कि वह समस्याओं को विधानसभा पटल पर रखे लेकिन गुरुग्राम जिले के किसी विधायक ने आज तक जनसमस्याओं को लेकर आवाज नहीं उठाई। उक्त बातें बादशाहपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी बीर सिंह राणा ने उस समय कहीं जब वे मंगलवार को गांव झाड़सा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।  बीरु सरपंच ने कहा कि आपने कांग्रेस और भाजपा को सत्ता दे कर देख लिया है। इन्होंने राज तो किया लेकिन विकास नहीं किया। उन्होंने लोगों से कहा कि आपने सब को मौका देकर देख लिया है,  अब मुझे मौका देकर देखे, मै बादशाहपुर के साथ ही साथ पूरे गुरुग्राम का विकास करवाउंगा।। उन्होंने कहा कि कहने के लिए तो गुरुग्राम मेडिकल हब है। यहां बड़े बड़े निजी अस्पताल है जिनमें ईलाज कराने के लिए देश विदेश के लोग आते हैं। लेकिन यहां पर सिर्फ पैसे वाला इलाज करा सकता है।  आज जिले में लाखों लोग ऐसे हैं जिनको मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही। यह हाल गुरुग्राम का है जिसकी विश्व में अपनी एक अलग पहचान है। इसके लिए जिम्मेदार यहां का नेतृत्व रहा है। आज आपके पास मौका है उन्हें विधानसभा जाने से रोक दो, जिन्होंने आपके लिए विकास कार्य नहीं किया। मेरा यह कहना है कि आज आम आदमी के प्रत्याशियों को विजेता बनाओ। फिर आपको आपने बच्चों की शिक्षा व ईलाज के लिए अस्पतालों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज जनता के पास प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव करने का मौका आया है। इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए सरकार चुनों। आपके पड़ोस में दिल्ली है वहां लोगों से स्वमं पूछ लो, दिल्ली के लोगों को दस साल से बिजली के बिल नहीं भरने पड़ रहे, लोगों को बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल मिल रहे हैं। बच्चों की शिक्षा के लिए सरकारी अच्छे स्कूल मिल रहे हैं। दिल्ली में यह स्थिति हो गई है कि लाखों बच्चे निजी स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। लोगों के बच्चों को मुफ्त इलाज, उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा और 300 यूनिट बिजली की मुफ्त मिल रही है। यह सब यहां भी होगा,इसके लिए आपको आम आदमी पार्टी को सत्ता देनी होगी। हरियाणा सरकार जिन कॉलोनियों को अवैध कहती आ रही है। हम उन कॉलोनियों में सीवर, बिजली, पानी की सुविधा तुरंत दिलाएंगे। हरियाणा में 24 घण्टे मुफ्त बिजली दी जाएगी। लोगों के बकाया बिलों को माफ किया जाएगा। 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे।

Comments are closed.