[post-views]

बादशाहपुर पुलिस ने 8 घंटे में अपहरणकर्ताओं से बधंक को हरियाणा यूपी बोर्डर से छुड़ाया

53

बादशाहपुर, 1 मई (अजय) : बादशाहपुर थाना क्षेत्र एस.पी.आर चौकी के अंतर्गत नरसिंहपुर चौक स्थित कार वाशिंग स्टेशन मैनेजर के अपहरण की सूचना मिलते ही बादशाहपुर पुलिस ने 8 घंटे में बंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से हरियाणा उत्तर प्रदेश के जमना खादर इलाके से छुड़ाते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी सहित अन्य चीजें भी बरामद की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में राहुल निवासी खेड़की दौला, सतबीर उर्फ़ भोला खेड़की दौला, महेश उर्फ़ चीनी बेगमपुर खटोला पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

शिकायकर्ता मनोज निवासी नितिन विहार नाहरपुर रूपा का कहना है कि वह नरसिंहपुर चौक पर कार वाशिंग स्टेशन चलाता है, जहां राहुल निवासी खेड़की दौला बार बार उनसे वाशिंग स्टेशन चलाने के नाम पर अवैध उघाई फिरौती मांगता था, जब हमने उसे फिरौती की रकम नही दी तो उसने मेरें वाशिंग स्टेशन पर मोजूद मेनेजर सोमबीर को अपहरण करके उठा ले गया। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को जब दी तो पुलिस हरकत में आई और मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जब आरोपी राहुल की अपराधिक कुंडली खंगाली तो उसके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज मिले जिसमे उसे जुड़े अन्य अपराधियों की भी कुंडली के तार जुड़े तो अपहरण में शामिल तीनों आरोपियों को हरियाणा उत्तर प्रदेश के जमना खादर के पास से गिरफ्तार करते हुए बंधक को उनके चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान सोमवीर को अपहरण के बाद बुरी तरह से मारा पिटा गया, जिसे अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपियों की अपराधिक कुंडली :

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में आरोपी राहुल पर पहले से खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में  5 अन्य मामले पहले से दर्ज है, जिसमे धारा 307 से लेकर विभिन्न धाराओं में राहुल को आरोपी बनाया गया है। वही दुसरे आरोपी सतबीर उर्फ़ भोला पर खेड़की दौला एवं फरुखनगर थाने में पहले से 3 मामले दर्ज है जिसमे सतबीर को भी संगीन धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। तीसरे आरोपी महेश निवासी बेगमपुर खटोला पर पहले से थाना बादशाहपुर, सेक्टर 9ए, न्यू कॉलोनी थानों में पहले से 6 मामले दर्ज किये गये है, जिसमे महेश को 302 सहित दर्जनभर धाराओं में आरोपी बनाया गया है।

अधिकारी वर्जन :

शनिवार रात्री 11 बजे कार वाशिंग स्टेशन के मैनेजर के अपहरण की शिकायत उन्हें मिली थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत पुलिस जांच में जुट गई और करीब 8 घंटे बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बंधक सोमवीर को छुड़ाते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है, इस दौरान बंधक को कुछ चोट आई है, जिसके लिए उसका इलाज चल रहा है। अपहरण में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे अपहरण में प्रयोग की गई एक गाडी बरामद हुई है, आगे की जांच की जा रही है, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

संदीप, थाना प्रभारी बादशाहपुर

फोटो : संदीप थाना प्रभारी

Comments are closed.