[post-views]

बादशाहपुर सैनी समाज ने भाजपा जीत पर निकाली डी.जे. रेली

48

बादशाहपुर, 24 मई (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में आज प्रवीन सैनी के नेर्तित्व में सैनी समाज के युवाओं ने क्षेत्र में डीजे रेली निकालकर भगवा झंडा लहरा कर मोदीमय कर दिया प्रवीन सैनी ने बोलते हुए कहा कि नरेद्र मोदी ही देश को सही दिशा में ले जाने वाले एक मात्र ऐसे चेहरे है जिस पर देश की जनता भरोसा करती है और उन्हें फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाकर जनता ने अपनी इच्छा जाहिर की है प्रवीण सैनी ने कहा इस बार गुड़गांव क्षेत्र सहित बादशाहपुर कस्बे से लोगों ने दिल खोल कर नरेद्र मोदी के पक्ष में कमल के फुल का बटन दबा कर वोट दी है जिसकी जीत की ख़ुशी के बाद आज लोगों ने जीत मोहत्सव मनाकर अपनी ख़ुशी जताई है

Comments are closed.